आज के इस जनरेशन में सब ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे सोर्स हैं जिनमें से ट्रेडिंग भी एक है. ट्रेडिंग एक स्किल है जिसे आप सीख सकते हैं. ट्रेडिंग में केवल दो ही चीज होती हैं Buying और selling लेकिन कब BUY करना है, और कब SELL करना है यह सारी चीजे सीखनी पड़ती है.
ट्रेडिंग मे कम कीमत में खरीद कर, ज्यादा कीमत में बेचना और उससे प्रॉफिट कमाना ही ट्रेडिंग है , या फिर आप पहले बेचकर बाद में खरीद सकते हैं जिसे SHORT SELLING कहते हैं जब आपको लगे कि किसी स्टॉक का प्राइस नीचे जाने वाला है तब आप उसमें शॉर्ट पोजीशन ले सकते हैं उदाहरण के लिए..
. x स्टॉक. Selling price. 50₹
. - Buying price. 30₹
. _______________________
. 20₹ profit
ट्रेडिंग में पैसा कमाने से पहले आपको ट्रेडिंग को सिखना पड़ेगा समझना पड़ेगा.
ट्रेडिंग के प्रकार
1) scalping:- इस प्रकार की ट्रेडिंग में थोड़े कम समय के लिए ट्रेड करते हैं जैसे की 1 से 3 मिनट के अंदर ही बाइंग सेलिंग की जाती है.
2) intraday:- intraday मे एक दिन के अंदर ही ट्रेड किया जाता है, अगर आप किसी ट्रेड में एंट्री करते हैं तो वह आपको उसी दिन एग्जिट करना होगा या उसी दिन बेचना होगा.
3) swing:- इस प्रकार की ट्रेडिंग में आप ट्रेड को 1 दिन से लेकर एक हफ्ते या महीनो तक तक होल्ड कर सकते हैं
4) positional:- इस प्रकार की ट्रेडिंग में आप ट्रेड को महीनो तक होल्ड करके रख सकते हैं
5) investment:- इन्वेस्टमेंट हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए की जाती है, आप इसमें 1 साल से लेकर 10 साल तक इन्वेस्ट कर सकते हैं, या आप इसे लंबे समय के लिए होल्ड करके रख सकते हैं.
ट्रेडिंग इन जगहों पर कर सकते हों
1) स्टॉक्स
2) करेंसी
3) क्रिप्टो
4) कमोडिटी
एनालिसिस करने के तरीके
1) fundamental:- फंडामेंटल एनालिसिस में किसी भी स्टॉक का बैलेंस शीट, प्रॉफिट लॉस स्टेटमेंट, कंपनी की debt, कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग, कंपनी की p/e ratio कई चीजों के बेस पर कंपनी की फंडामेंटल एनालिसिस की जाती है.
2) technical:- टेक्निकल एनालिसिस में प्राइस एक्शन, सपोर्ट रेजिस्टेंस, ट्रेन लाइन, इंडिकेटर इन सभी चीजों को एनालिसिस करके ट्रेड लिया जाता है
3) quant:- इस प्रकार की एनालिसिस में मार्केट में कितनी बैंक और सेलिंग ऑर्डर लग रही है उसके आधार पर ट्रेड लिया जाता है.
इन सारी चीजों को डिटेल्स में सीखने के लिए हमारे इस ब्लॉक को फॉलो करें.
0 Comments